किसान आंदोलन में ट्रैक्टर टैंकर से महिलाओं को कुचलने के विडियो का वायरल सच
वायरल दावा -
गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली काटने के बाद सुबह के समय जब पानी बंद किया तो गाजियाबाद नगर निगम जबरन पानी के टैंकर ले जाने लगा महिला किसान आगे लेट गई तो महिलाओं के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर यूपी सरकार अपने पानी के टैंकर वापस ले गई
Fact सच
अमृतसर की घटना
वायरल दावे में यह बताया जा रहा है कि घटना दिल्ली की है जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि ये घटना अमृतसर की है! जो कि गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2021 की घटना है! अमृतसर के वल्लाह में महिलाओं का एक समूह किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहा था! इसी दौरान पानी का एक टैंकर उन्हें रौंदते हुए गुज़र गया!
इस घटना के बारे में अमर उजाला और जागरण ने रिपोर्ट किया था!इसके अलावा, ANI की स्टोरी को NDTV,ज़ी न्यूज़ और कुछ अन्य आउटलेट्स ने भी पब्लिश किया था! ANI की रिपोर्ट में बताया गया है कि दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुईं. वहीं जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक दो महिलाओं की मौत हुई और पांच महिलाएं ज़ख़्मी हो गयीं!
ऑल्ट न्यूज़ ने वल्लाह पुलिस थाने के SHO संजीव कुमार से बात की. उन्होंने बताया कि दो महिलाओं, निंदर कौर और सिमरनजीत कौर की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुई हैं.
महिलाओं की दुर्घटना में मौत हुई
पानी टैंकर के चालक सुखलाल सिंह को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था. उसके खिलाफ़ IPC की धारा 304 (गै़र-इरादतन हत्या) और IPC की धारा 427 (शरारतपूर्ण हरकत) के तहत FIR दर्ज किया गया.
संजीव कुमार ने ये भी कहा कि सुखलाल एक ठेकेदार है और टाइम बचाने के लिए खुद टैंकर चलाने का फ़ैसला किया था. वो गाड़ी नहीं सम्भाल पाया और टैंकर महिलाओं को कुचलता हुआ निकल गया. ड्राइवर रिमांड पर है. उन्होंने ये बताया कि चालक के पास लाइसेंस भी नहीं था.
Comments
Post a Comment