Skip to main content

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की महिलाओं के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर टैंकर का वायरल सच विडियो

किसान आंदोलन में ट्रैक्टर टैंकर से महिलाओं को कुचलने के विडियो का वायरल सच


वायरल दावा -

गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली काटने के बाद सुबह के समय जब पानी बंद किया तो गाजियाबाद नगर निगम जबरन पानी के टैंकर ले जाने लगा महिला  किसान आगे लेट गई तो महिलाओं के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर यूपी सरकार अपने पानी के टैंकर वापस ले गई

Fact सच 


अमृतसर की घटना

वायरल दावे में यह बताया जा रहा है कि घटना दिल्ली की है जबकि  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि ये घटना अमृतसर की है! जो कि गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2021 की घटना है! अमृतसर के वल्लाह में महिलाओं का एक समूह किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहा था!  इसी दौरान पानी का एक टैंकर उन्हें रौंदते हुए गुज़र गया!

इस घटना के बारे में अमर उजाला और जागरण ने रिपोर्ट किया था!इसके अलावा, ANI की स्टोरी को NDTV,ज़ी न्यूज़ और कुछ अन्य आउटलेट्स ने भी पब्लिश किया था!  ANI की रिपोर्ट में बताया गया है कि दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुईं. वहीं जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक दो महिलाओं की मौत हुई और पांच महिलाएं ज़ख़्मी हो गयीं! 


ऑल्ट न्यूज़ ने वल्लाह पुलिस थाने के SHO संजीव कुमार से बात की. उन्होंने बताया कि दो महिलाओं, निंदर कौर और सिमरनजीत कौर की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुई हैं.

महिलाओं की दुर्घटना में मौत हुई

पानी टैंकर के चालक सुखलाल सिंह को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था. उसके खिलाफ़ IPC की धारा 304 (गै़र-इरादतन हत्या) और IPC की धारा 427 (शरारतपूर्ण हरकत) के तहत FIR दर्ज किया गया.

संजीव कुमार ने ये भी कहा कि सुखलाल एक ठेकेदार है और टाइम बचाने के लिए खुद टैंकर चलाने का फ़ैसला किया था. वो गाड़ी नहीं सम्भाल पाया और टैंकर महिलाओं को कुचलता हुआ निकल गया. ड्राइवर रिमांड पर है. उन्होंने ये बताया कि चालक के पास लाइसेंस भी नहीं था.

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र के चौमू पुलिया हादसे का वाइरल हो रहा विडिओ का सच

  जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र के चौमू पुलिया हादसे का वाइरल हो रहा विडिओ का सच   जयपुर की चौमू पुलिया का नहीं बल्कि  दो साल पहले वाराणसी के  हादसे का वाइरल हो रहा विडिओ   जयपुर-चौमू-पुलिया-का-नहीं-वाराणसी-का-है-वाइरल-विडिओ कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर, चौमू पुलिया पर बन रही नयी झोटवाडा पुलिया पर हादसे की खबर बताकर विडिओ वाइरल किया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर एक विडिओ वाइरल किया जा रहा है जो कि झोटवाडा क्षेत्र में बन रही निर्माणाधीन पुलिया पर हुए हादसे का बताया जा रहा हैं। लेकिन जब viral fack news की टीम ने इस वाइरल विडिओ की जांच पड़ताल की तो पाया कि वाइरल किया जा रहा विडिओ करीब दो साल पुराना है और वाराणसी में हुए हादसे का हैं। आपको बता दे कि वाराणसी में मई,2018 में एक निर्माणाधीन पुलिया गिर गई थी। इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हुई थी। 👉👉 Viral video का सच  हमारी जांच में पता चला कि वाइरल किए जा रहे विडिओ का जयपुर से कोई संबंध नहीं हैं इसलिए कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दे।