जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र के चौमू पुलिया हादसे का वाइरल हो रहा विडिओ का सच
जयपुर की चौमू पुलिया का नहीं बल्कि दो साल पहले वाराणसी के हादसे का वाइरल हो रहा विडिओ
जयपुर-चौमू-पुलिया-का-नहीं-वाराणसी-का-है-वाइरल-विडिओ
कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर, चौमू पुलिया पर बन रही नयी झोटवाडा पुलिया पर हादसे की खबर बताकर विडिओ वाइरल किया जा रहा हैं।
सोशल मीडिया पर एक विडिओ वाइरल किया जा रहा है जो कि झोटवाडा क्षेत्र में बन रही निर्माणाधीन पुलिया पर हुए हादसे का बताया जा रहा हैं।
लेकिन जब viral fack news की टीम ने इस वाइरल विडिओ की जांच पड़ताल की तो पाया कि वाइरल किया जा रहा विडिओ करीब दो साल पुराना है और वाराणसी में हुए हादसे का हैं।
आपको बता दे कि वाराणसी में मई,2018 में एक निर्माणाधीन पुलिया गिर गई थी। इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हुई थी।
हमारी जांच में पता चला कि वाइरल किए जा रहे विडिओ का जयपुर से कोई संबंध नहीं हैं इसलिए कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दे।
Off course
ReplyDelete