ब्राजील के राष्ट्रपति का ट्वीट का वायरल सच
[1/23, 8:46 AM] Gangasingh Karanawat
Reported by
Viral Fake News
Viralfacknews.blogspot.com
हाल ही में एक ब्राज़ील के राष्ट्रपति का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है जिसमें वे भारत सरकार को धन्यवाद वाद करते हुए लिख रहे हैं इसमें खास बात यह है कि उन्होंने भारत से कोरोना वैक्सीन की संजीवनी बूटी को ब्राज़ील ले जाते हुए हनुमानजी की एक तस्वीर शेयर की है जिसको लेकर भारतीय यूजर बड़े खुशी का इजहार कर रहे हैं
भारत को धन्यवाद देते हुए अपनी ऑफिसियल भाषा पुर्तगाली में लिख रहे हैं कि
-O Brasil sente-se honrado em ter um grande parceiro para superar um obstáculo global. Obrigado por nos auxiliar com as exportações de vacinas da Índia para o Brasil. वैश्विक बाधा को दूर करने के लिए ब्राजील को एक महान भागीदार होने का सम्मान मिला है। भारत से ब्राजील को टीके के निर्यात में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद।
ब्राजील ऎसा अकेला देश नहीं है जिसकी भारत ने मदद भारत लगातार अपने कई मित्र देशों की मदद करता आया है भारत ने 22 जनवरी को भी कोविड कोरोना की 1.417 करोड़ खुराख भूटान, मालदीव, बांगलादेश, नेपाल, म्यामांर ओर सेशेल्स में पहुंचाई चूका है.
आपको बता दें कि भारत लगातार अपने कई मित्र देशों की मदद करता आया है. कोरोना वैक्सीन की सप्लाई का कार्य भारत की तरफ से लगातार तेज गति से जारी है... आपको याद दिला दें, विश्व में भारी मांग पर भारत ने कुछ समय पहले हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की टेबलेट्स भी कई देशों को भारी मात्रा में भेजी थी....
Comments
Post a Comment