Skip to main content

चीन का भारत के सीमा में गाँव बसाने की सेटेलाइट फोटो का वायरल सच



चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश के पास बॉर्डर पर बसाया गाँव

सेटेलाइट तस्‍वीरों से पता चला है कि चीन ने अपना एक  गांव भारत के त्‍सारी चू नदी के किनारे बसा लिया  है।  यह सेटेलाइट तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर जमकर  वायरल की जा रही हैं तथा विपक्ष द्वारा मोदी सरकार से काफी सवाल उठाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार में चीन ने भारत की सीमा में 4-5km तक घुसकर गाँव बसा लिया है और सरकार को पता ही नहीं चला जबकि हकीकत में वहां चीन का कब्जा काफी समय से ही है भारत के रक्षा सूत्रों के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के इस इलाके पर चीन का वर्ष 1959 से कब्‍जा है। चीनी सेना ने कुछ साल पहले ही यहां पर अपनी एक सैन्‍य चौकी भी स्‍थापित की थी जो समुद्र तल से करीब 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। उन्‍होंने कहा कि चीनी सेना ने डोकलाम की घटना के बाद अब इस इलाके में अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिया है। चीन ने वर्ष 1959 में असम राइफल्‍स को हटाकर इस इलाके पर कब्‍जा कर लिया था। इसके बाद से यह इलाका चीनी सेना के नियंत्रण में है। यही नहीं चीनी धीरे-धीरे लगातार इस विवादित इलाके पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। 1962 की जंग के बाद चीनी सेना पीछे चली गई थी लेकिन अक्‍साई चिन और अरुणाचल प्रदेश के इलाके में अभी भी बनी हुई है। ताजा घटना से पहले वर्ष 1990 के दशक के अं‍तिम वर्षों में चीन ने इस इलाके में सड़कों का जाल बिछाया।

Comments

Popular posts from this blog

यूनेस्को में शामिल वैश्विक स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेल्वे स्टेशन अडानी समूह को दिया

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेल्वे स्टेशन अडानी समूह को दिया  एयरपोर्ट देने  के पश्चात अब रेलवे स्टेशन पर अडाणी का फोकस, दिल्ली-मुंबई के लिए लगाई गयी बोली में  अडाणी ने मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन के पुनिर्विकास के लिए बोली लगाने जा रहे हैं!  इस  प्रोजेक्ट पर  सौलह सौ बयालीस (1642) करोड़ लगने वाले है!नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए भी उन्होंने बोली लगाई है! यह प्रोजेक्ट करीब 5000 करोड़ का है गौतम अडाणी अडाणी समूह की कंपनी सहित 10 फर्मों ने 1,642 करोड़ रुपए की परियोजना के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST) रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए बोली लगायी  है. एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है! यह रेलवे स्टेशन यूनेस्को प्रमाणित वैश्विक विरासत सूची में शामिल है. भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (IRSDC) के अनुसार इस रेलवे स्टेशन का विकास चार साल में विभिन्न चरणों में किया जाएगा.  जीएमआर एंटरप्राइजेज, आईएसक्यू एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स, कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन, एंकरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट होल्ड...

ब्राज़ील के राष्ट्रपति ट्वीट का वायरल सच

  ब्राजील के राष्ट्रपति का ट्वीट का वायरल सच  [1/23, 8:46 AM] Gangasingh Karanawat  Reported  by  Viral Fake News Viralfacknews.blogspot.com   हाल ही में एक ब्राज़ील के राष्ट्रपति का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है जिसमें वे भारत सरकार को धन्यवाद वाद करते हुए लिख रहे हैं इसमें खास बात यह है कि उन्होंने भारत से कोरोना वैक्सीन की संजीवनी बूटी  को ब्राज़ील ले जाते हुए हनुमानजी की एक तस्वीर शेयर की है जिसको लेकर  भारतीय यूजर बड़े खुशी का इजहार कर रहे हैं  भारत को धन्यवाद देते हुए अपनी ऑफिसियल भाषा पुर्तगाली में लिख रहे हैं कि  -O Brasil sente-se honrado em ter um grande parceiro para superar um obstáculo global. Obrigado por nos auxiliar com as exportações de vacinas da Índia para o Brasil.  वैश्विक बाधा को दूर करने के लिए ब्राजील को एक महान भागीदार होने का सम्मान मिला है।  भारत से ब्राजील को टीके के निर्यात में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद। ब्राजील ऎसा अकेला देश नहीं है जिसकी भारत ने मदद भारत लगातार अपने कई मित...

जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र के चौमू पुलिया हादसे का वाइरल हो रहा विडिओ का सच

  जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र के चौमू पुलिया हादसे का वाइरल हो रहा विडिओ का सच   जयपुर की चौमू पुलिया का नहीं बल्कि  दो साल पहले वाराणसी के  हादसे का वाइरल हो रहा विडिओ   जयपुर-चौमू-पुलिया-का-नहीं-वाराणसी-का-है-वाइरल-विडिओ कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर, चौमू पुलिया पर बन रही नयी झोटवाडा पुलिया पर हादसे की खबर बताकर विडिओ वाइरल किया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर एक विडिओ वाइरल किया जा रहा है जो कि झोटवाडा क्षेत्र में बन रही निर्माणाधीन पुलिया पर हुए हादसे का बताया जा रहा हैं। लेकिन जब viral fack news की टीम ने इस वाइरल विडिओ की जांच पड़ताल की तो पाया कि वाइरल किया जा रहा विडिओ करीब दो साल पुराना है और वाराणसी में हुए हादसे का हैं। आपको बता दे कि वाराणसी में मई,2018 में एक निर्माणाधीन पुलिया गिर गई थी। इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हुई थी। 👉👉 Viral video का सच  हमारी जांच में पता चला कि वाइरल किए जा रहे विडिओ का जयपुर से कोई संबंध नहीं हैं इसलिए कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दे।