चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश के पास बॉर्डर पर बसाया गाँव
सेटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने अपना एक गांव भारत के त्सारी चू नदी के किनारे बसा लिया है। यह सेटेलाइट तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल की जा रही हैं तथा विपक्ष द्वारा मोदी सरकार से काफी सवाल उठाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार में चीन ने भारत की सीमा में 4-5km तक घुसकर गाँव बसा लिया है और सरकार को पता ही नहीं चला जबकि हकीकत में वहां चीन का कब्जा काफी समय से ही है भारत के रक्षा सूत्रों के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के इस इलाके पर चीन का वर्ष 1959 से कब्जा है। चीनी सेना ने कुछ साल पहले ही यहां पर अपनी एक सैन्य चौकी भी स्थापित की थी जो समुद्र तल से करीब 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना ने डोकलाम की घटना के बाद अब इस इलाके में अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिया है। चीन ने वर्ष 1959 में असम राइफल्स को हटाकर इस इलाके पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से यह इलाका चीनी सेना के नियंत्रण में है। यही नहीं चीनी धीरे-धीरे लगातार इस विवादित इलाके पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। 1962 की जंग के बाद चीनी सेना पीछे चली गई थी लेकिन अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश के इलाके में अभी भी बनी हुई है। ताजा घटना से पहले वर्ष 1990 के दशक के अंतिम वर्षों में चीन ने इस इलाके में सड़कों का जाल बिछाया।

Comments
Post a Comment