Skip to main content

किसान आंदोलन में लालकिले पर तिरंगा झंडे को फेंककर खालसा झंडे को फहराने का वायरल सच

किसान  आंदोलन में लालकिले पर तिरंगा झंडे को फेंककर खालसा झंडे को फहराने का वायरल सच


[26 january 2021 8:46 PM]
 Gangasingh Karanawat 
Reported  by 
Viral Fake News
Viralfacknews.blogspot.com  

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी दिल्ली में तय आयोजन होने के बाद किसानों के संगठन को अपनी ट्रैक्टर रैली निकाली की तय रूट दिया गया था लेकिन किसान उग्र हो गए और दिल्ली के लालकिले पर कब्जा जमा लिया! इसके बाद स्थिति खराब हो गई और पुलिस भी बेअसर देखी! 
अब इसके बीच ये बहस छिड़ गई कि वहां तिरंगा झंडे को उतार दिया गया और अपना झंडा खालसा झंडे को वहाँ लगा दिया गया है जिसमें उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि कोई तिरंगा झंडे को नहीं उतारा था हमनें खालसा का झंडा वहाँ लगाया जहाँ कोई झंडा नहीं था 
         लेकिन आप विडियो में  खुद देख सकते हैं कि किस तरह से तिरंगा झंडा अपमानित हुआ है 

👉👉🇮🇳🇮🇳



एक युवक जहां वीडियो बना रहा है जो कि कह रहा है कि नवतेज हॉस्पिटल की तरफ से वीर नवजवान  जो खालसा का झंडा लगा रहा है  उन्हें ₹100000 का इनाम दिया जाएगा तो वह वीडियो में आप साफ़ सुन सकते हो कि इनाम की घोषणा की जा रही है

हालांकि लालकिले के मुख्य झंडे तक कोई भीड़ मे सें नहीं चढ़ सका जो अपनी यथावत जगह ही था






Comments

Popular posts from this blog

जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र के चौमू पुलिया हादसे का वाइरल हो रहा विडिओ का सच

  जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र के चौमू पुलिया हादसे का वाइरल हो रहा विडिओ का सच   जयपुर की चौमू पुलिया का नहीं बल्कि  दो साल पहले वाराणसी के  हादसे का वाइरल हो रहा विडिओ   जयपुर-चौमू-पुलिया-का-नहीं-वाराणसी-का-है-वाइरल-विडिओ कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर, चौमू पुलिया पर बन रही नयी झोटवाडा पुलिया पर हादसे की खबर बताकर विडिओ वाइरल किया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर एक विडिओ वाइरल किया जा रहा है जो कि झोटवाडा क्षेत्र में बन रही निर्माणाधीन पुलिया पर हुए हादसे का बताया जा रहा हैं। लेकिन जब viral fack news की टीम ने इस वाइरल विडिओ की जांच पड़ताल की तो पाया कि वाइरल किया जा रहा विडिओ करीब दो साल पुराना है और वाराणसी में हुए हादसे का हैं। आपको बता दे कि वाराणसी में मई,2018 में एक निर्माणाधीन पुलिया गिर गई थी। इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हुई थी। 👉👉 Viral video का सच  हमारी जांच में पता चला कि वाइरल किए जा रहे विडिओ का जयपुर से कोई संबंध नहीं हैं इसलिए कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दे।